IPL 2018 : Chennai Super Kings defeats Delhi Daredevils, Five reasons of DD's Loss| वनइंडिया हिंदी

2018-04-30 76

After a Win over KKR, Delhi daredevils fortune has not yet changed. Result came similar against Chennai Super Kings match. Somehow, Rishabh pant fought the battle alone. But after his dismissal by Lungi Ngidi, Delhi daredevils could'nt chased the required target.Here is the five reasons that tells why Delhi daredevils lost their match against CSK.

एक जीत के बाद फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत जस की तस रही. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली को 13' रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लगा था कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कब्जे में ये मैच होगी. ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर उम्मीदों को जिंदा रखा था. लेकिन, ऐन वक्त पर उनका आउट हो जाना, टीम को हार की तरफ धकेल दिया. आइये जानते हैं ऐसे ही पांच कारण जिसकी वजह से दिल्ली डेयरडेविल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली हार :